सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म 'फर्रे' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म से अलीजेह ने अपने करियर की शुरुआत की है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में अलीजेह के साथ साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट और रोनित बी रॉय समेत कई सितारे नजर आए हैं। फिल्म 'फर्रे' स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 पर अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। जी5 ने फिल्म विश्व डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की है।
इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी फिल्म
निर्देशन कर चुके सौमेंद्र पाधी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और उनके जीजा अतुल अग्निहोत्री और निखिल नामित ने किया है। वहीं, सलमान खान इस फिल्म को प्रस्तुत किया है। अलीजेह रिश्ते में सलमान खान की भांजी और सलमान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी हैं। अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म 'फर्रे' 24 नवंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों की ओर से फिल्म को खूब सराहना मिली थी। इसके बाद अब 'फर्रे' को 5 अप्रैल को जी5 पर रिलीज किया जाएगा।
‘फर्रे’ में दिखाई गई अनाथ टॉपर की कहानी
फिल्म ‘फर्रे’ थाईलैंड की एक फिल्म ‘बैड जीनियस’ की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म का हिंदी अनुकूलन इसके निर्देशक सौमेंद्र पाढी ने ‘कोटा फैक्ट्री’ की राइटिंग टीम में शामिल रहे अभिषेक यादव के साथ मिलकर किया है। फिल्म में दिल्ली की एक अनाथ 10वीं बोर्ड परीक्षा टॉपर नियति की कहानी दिखाई गई है। वह स्कॉलरशिप के माध्यम से एक प्रतिष्ठित शहर के स्कूल में एक प्रतिष्ठित स्थान हासिल करती है। फिल्म में एक मनोरंजक मोड़ तब आता है, जब नियति को एक धोखाधड़ी रैकेट में फंसाया जाता है।
ओटीटी रिलीज पर सलमान के प्रोडक्शन का बयान
सलमान खान फिल्म्स के प्रवक्ता ने फिल्म के ओटीटी रिलीज पर कहा, 'सिनेमाघरों में रिलीज के लिए दर्शकों से इतना प्यार और प्रशंसा मिलने के बाद इस फिल्म का ओटीटी पर प्रीमियर होने से हम बहुत खुश हैं। हमें विश्वास है कि ‘फर्रे’ ओटीटी के दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल साबित होगी।'