लखनऊ । समाजवादी पार्टी व अपना दल कमेरावादी का गठबंधन टूट गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि अपना दल (कमेरावादी) से वर्ष 2022 में गठबंधन था 2024 में गठबंधन नहीं है। अपना दल (कमेरावादी) ने बुधवार को तीन लोकसभा सीटों पर विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के तहत चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इनमें मीरजापुर, कौशांबी व फूलपुर सीट थी। सपा ने बुधवार को ही मीरजापुर में अपना प्रत्याशी उतार दिया था। सपा व अपना दल के बीच रिश्तों में खटास की शुरुआत राज्यसभा चुनाव के दौरान हुई थी। अपना दल कमेरावादी की नेता व सपा विधायक पल्लवी पटेल ने सपा पर राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन में नाराजगी जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की राजनीति करने वाली सपा ने राज्यसभा के प्रत्याशी चयन में पीडीए का ही ख्याल नहीं रखा।
लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश को लगा एक और झटका, अपना दल से टूटा सपा का गठबंधन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय