नई दिल्ली। आयरलैंड के भारतवंशी प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी- फाइन गेल पार्टी का लीडर पद भी छोड़ा है। उन्होंने कहा- मेरे पद छोडऩे की वजह दोनों- पर्सनल और पॉलिटिकल है। मुझे लगता है कि देश की गठबंधन सरकार के पास किसी अन्य नेता के लीडरशिप में आगे बढऩे का बेहतर मौका होगा। उनकी पार्टी ने नए नेता के लिए नामांकन शुरू कर दिया है। इसके नतीजे 5 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। वहीं, 9 अप्रैल को संसद में नए प्रधानमंत्री के लिए चुनाव होगा। 43 साल के लियो आयरलैंड के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री रहे। ये उनका दूसरा कार्यकाल था। 2017 में 38 साल की उम्र में वो पहली बार प्रधानमंत्री बने थे।
आयरलैंड के भारतवंशी पीएम ने इस्तीफा दिया
आपके विचार
पाठको की राय