भोपाल। राजधानी भोपाल में नशा तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जहॉ आरोपियो का जेल की सलाखो के पीछे पहुंचाया है, वही उनके पास से बड़ी मात्रा में नशीला पर्दाथ भी जब्त किया है। इस जप्त माल को विभाग द्वारा समय-समय पर डिस्पोज किया जाता है। इसी प्रक्रिया के तहत भोपाल पुलिस जल्द ही 127 किलो नशीले पदार्थों को डिस्पोज करने जा रही है। जिसमें एमडीएमए, चरस, गांजा और कौरेक्स जैसे नशीले पदार्थ शामिल हैं। डिस्पोज किए जाने वाले नशीले पर्दाथ की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है। अधिकारियो ने बताया कि शहर के अनेक थानों और क्राइम ब्रांच द्वारा तस्करो के खिलाफ की गई 29 ताबड़तोड़ कार्यवाही के दौरान आरोपियो से 127 किलो जप्त मादक पदार्थों को डिस्पोज किया जाना है। यह माल ऐसे प्रकरणो का है, जिन मामलो का अदालत में निराकण हो चुका है। इसके बाद इसे डिस्पोज करने की अनुमति हाई कोर्ट से ली जाती है। प्रक्रिया के अनुसार अनुमति मिलने के बाद सीमेंट फैक्ट्रियों में विधवत तरीके से इन मादक पदार्थों को डिस्पोज करते हुए पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाती है।
नशा तस्करो से जप्त 15 करोड़ से अधिक का 127 किलो नशीला पर्दाथ होगा डिस्पोज
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय