बीमार पति को लेकर आधी रात को अस्पताल पहुंची एसआई, पलंग नहीं तो फर्श पर लेटाना पडा, मौत

अशोकनगर जिले के मुंगावली में पदस्थ 50 वर्षीय पटवारी कमलेश भगत की बीते मंगलवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। पटवारी की पत्नी आदियाना चंदेरी थाने में एसआई है। बीते मंगलवार की रात व अपने पति को भर्ती कराने जिला अस्पताल लेकर आई थी, लेकिन गंभीर स्थिति होने के बावजूद भी कमलेश को पलग नहीं दिया गया। मजबूरन एसआई ने फर्श पर गद्दा बिछाकर अपने बीमार पति को लेटा दिया। इलाज मिलने में लापरवाही के कारण देर रात कमलेश ने दम तोड दिया। आदियाना ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कहा कि कई बार मिन्नतें करने के बाद भी डाॅक्टर ने कमलेश को न तो कोई दवा दी और न ही इंजेक्शन लगाया। इस मामले में आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अशोकनगर से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।