भोपाल। राजधानी भोपाल में स्थित भेल कारखाने से कॉपर का स्क्रेप भरकर हिमाचल प्रदेश के लिए निकला ट्रक रास्ते में गायब हो गया। तब तय समय पर माल से भरा ट्रक अपने नियत स्थान पर नहीं पहुंचा तब स्क्रैप भेजने वाले ठेकेदार ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जांच के बाद पुलिस ने ट्रक मालिक, उसके साले व क्लीनर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला कायम किया है।
गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक फदियादी उमेश वासनिक ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह ठेकेदार हैं, और टेंडर के जरिए भेल का स्क्रैप भी बेचते हैं। फरवरी के महीने में उन्होने भेल का तांबे का स्क्रैप ट्रक में भरकर हिमाचल प्रदेश भेजा था। लेकिन ट्रक हिमाचल नहीं पहुंचा और रास्ते में ही गायब हो गया। तय समय पर पर जब उमेश वासनिक ने फोन कर ट्रक की जानकारी ली तब उन्हें पता चला कि ट्रक हिमाचल प्रदेश नहीं पहुंचा है। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर ट्रक की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं लगने पर उन्होंने ट्रक मालिक से बात की। उससे बातचीत करने पर उन्हे शक हुआ कि ट्रक मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक को गायब किया है। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद ट्रक मालिक राजू चौहान, रवि, रोहन व जालम के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रो के अनुसार पुलिस को ट्रक के नोयडा के पास मिलने की जानकारी मिली है, जिसे बरामद करने के लिए पुलिस पार्टी जल्द ही वहॉ रवाना की जाएगी।
भेल से कॉपर का स्क्रेप भरकर हिमाचल के लिए निकला ट्रक रास्ते में हुआ गायब
आपके विचार
पाठको की राय