भोपाल । प्रदेश के रतलाम शहर में आबकारी विभाग के दल ने बुधवार को एक आरओ वाटर प्लांट संचालक को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपित पानी की कैन में अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से होम डिलीवरी करता था। शहर में शराब की तस्करी आन डिमांड भी होने लगी है। इसके लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। आबकारी सहायक आयुक्त डा. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर विदेशी मदिरा की होम डिलीवरी करने वाले नीलेश बोथरा को बाजना स्टैंड के आगे चौराहे पर घेराबंदी कर रोका। वह स्कूटर से शराब लेकर जा रहा था। पूछताछ के बाद आबकारी विभाग का दल बोथरा के कस्तूरबा नगर मेन रोड स्थित घर पहुंचा। घर पर तलाशी लेने के दौरान विदेशी शराब के 12 ब्रांड की 81.75 बल्क लीटर शराब जब्त की गई। आरोपित बोथरा का आरओ प्लांट भी है। दबिश के दौरान घर में पानी की कैन में भी शराब की बोतलें मिलीं। बोथरा लंबे समय से शराब की होम डिलीवरी में लिप्त था। उसके द्वारा फोन पर आर्डर लेने के बाद घर पर शराब पहुंचाई जाती थी। किसी को शक न हो, इसके लिए वह कई बार पानी की कैन में ही शराब की बोतलें लेकर जाता था। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। बता दें कि आबकारी विभाग एवं पुलिस की सख्ती के चलते अवैध शराब विक्रेता नए-नए तरीके खोज रहे हैं। अब शहरों में शराब की तस्करी आन डिमांड भी होने लगी है।
विदेशी मदिरा की हो रही थी होम डिलीवरी
आपके विचार
पाठको की राय