नई दिल्ली : मैं स्वच्छता के प्रति कटिबद्ध रहूंगा और इसके लिए समय दूंगा। मैं न तो गंदगी फैलाउंगा और न दूसरों को फैलाने दूंगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधी जयंती के दिन दो अक्तूबर को देशवासियों को स्वच्छता अभियान को लेकर जो शपथ दिलायेंगे उसके ये मुख्य बिन्दू हैं। मोदी इसी दिन देशव्यापी स्तर पर ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। महात्मा गांधी की डेढ़ सौवीं जयंती के मौके पर दो अक्तूबर 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य के लिए अगले पांच वषरें तक एक राष्ट्रीय अभियान चलाने के मोदी के इरादे के बीच स्वच्छता शपथ दिलायी जा रही है।

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा तैयार इस शपथ की पहली पंक्ति में कहा गया है कि महात्मा गांधी का एक ऐसे भारत का सपना था जो न सिर्फ स्वतंत्र हो बल्कि साफ सुथरा और विकसित हो। महात्मा गांधी ने भारत माता के लिए आजादी हासिल की। अब यह हमारा दायित्व है कि हम देश को साफ सुथरा रख कर भारत माता की सेवा करें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां दो अक्तूबर को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में यह शपथ दिलायेंगे। सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों एवं लोगों से इसी तरह शपथ लेने की अपील की है। ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के शुभारंभ के मौके पर दो अक्तूबर को प्रधान मंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। वह यहां एक बाल्मीकि कालोनी जायेंगे जहां वे एक मंदिर में पूजा करेंगे और सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे। वह वहां एक सार्वजनिक शौचालय जनता को समर्पित करेंगे।

इसके बाद इंडिया गेट पर एक कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नितीन गडकरी और शहरी विकास मंत्री एम वैंकैया नायडू भी हिस्सा लेंगे।