नई दिल्ली बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की मां अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उन्हें ए-ब्लड ग्रुप डोनर्स की जरूरत है। इस बात की जानकारी 'दिल बेचारा' की एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी ने अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट से दी है। स्वस्तिका मुखर्जी के पोस्ट के अनुसार, सिंगर की मां को मेल ब्लड डोनर ही होना चाहिए। अरिजीत की मां को क्या हुआ है इस बारें अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
स्वस्तिका ने इंस्टाग्राम ये जानकारी देते हुए लिखा, 'सिंगर अरिजीत सिंह की मां की तबीयत खराब है और वह इस समय कोलकाता में अम्री में ढाकुरिया अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें A- ब्लड की जरूरत है।'
स्वस्तिका मुखर्जी के पोस्ट का वायरल हो चुका है। लोग उनकी पोस्ट को शेयर कर सिंगर की मदद की अपील कर रहे हैं। वहीं कई लोग नंबर शेयर मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे है
स्वस्तिका के पोस्ट के बाद फिल्म मेकर श्रीजीत मुखर्जी ने लोगों से अपील करते पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में अरिजीत की मदद करें। श्रीजीत मुखर्जी एक नंबर भी शेयर किया है।