पांच लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के बाकी प्रत्याशियों की टिकटों की घोषणा 21 मार्च को हो सकती है। कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक टिकटों पर प्रत्याशियों ने नाम लगभग तय हो चुके हैं। इसकी घोषणा बाकी है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की पांच सीटों पर एक से अधिक दावेदारों के नाम आने के बाद पार्टी बाकी दावेदारों की संतुष्टि के लिए रणनीति बना चुकी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर गुरूवार को राजधानी पहुंचेंगे। वे दोपहर 1.45 बजे रायपुर से जांजगीर चांपा के लिए रवाना होंगे। शाम 4.30 बजे जांजगीर में चुनाव प्रचार व लोकसभा कार्यकताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे।