जबलपुर । जबलपुर में गोवंश की तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है। इन्हें इस तरह ठूंस कर ले जाया जा रहा था, कि दो मवेशियों की मौत हो गई। कटंगी पुलिस को इस संबंध में हिंदूवादी संगठन ने सूचित किया। पुलिस की नाकाबंदी देखकर ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक के अंदर से 80 गोवंश बरामद हुए हैं। इसमें से दो की मौत हो गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गोवंश तस्करों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार हिन्दुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सूचित किया कि दमोह से ट्रक में गौ-वंश लेकर तस्कर जबलपुर की तरफ रवाना हुए हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक को रोकना चाहा तो चालक कूदकर भाग निकला। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर से 38 नग गाय, 32 बछड़े एवं 10 बेल बरामद किए। इसमें दो की मृत्यु हो गई थी। पुलिस एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रक से मिले गौवंशों को कटंगी स्थित गौशाला में भिजवाया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज गोवंश तस्करों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है। सूत्रों की मानें तो उक्त गौ-वंशों को जबलपुर के रास्ते महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। पुलिस ट्रक मालिक के संबंध में जानकारी एकत्र कर रही है।
ट्रक में भूसे के तरह भरे थे गोवंश, दो की मौत, हिन्दूवादी संगठन के सहयोग से पुलिस ने पकड़ा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय