भोपाल । कमलनाथ के प्रशंसकों द्वारा सोशल मीडिया में कई अकाउंट बनाए गए थे। जिनके जरिए वह कांग्रेस और कमलनाथ के बारे में जानकारी देते थे। उनमें से कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। सोशल मीडिया के उन्ही ग्रुप मैं कांग्रेस और कमलनाथ के खिलाफ मेटर पोस्ट किये जा रहे हैं। बड़ी संख्या में कमलनाथ समर्थकों द्वारा उनके नाम पर बने सोशल मीडिया के अकाउंट में अब कमलनाथ के खिलाफ ही दुष्प्रचार किया जा रहा है।
कमलनाथ ने इस संबंध में लोगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, कमलनाथ प्रशंसक के नाम पर जो भी सोशल मीडिया के अकाउंट है। इसकी अनुमति उनसे नहीं ली गई है। कमलनाथ के जो कट्टर समर्थक बताए जाते थे। वही अब भाजपा में जाकर कमलनाथ के खिलाफ दुषप्रचार करने में लग गए हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील कमलनाथ से की है।
कमलनाथ के नाम से सोशल मीडिया में धोखाधड़ी
आपके विचार
पाठको की राय