लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा और जांच एजेंसियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अब तो अखबारों में आ गया है कि किसके यहां कब ईडी और सीबीआई पहुंची और बाद में चंदा मिला और फिर मामला ठंडा हो गया। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम ने कहा कि इसे हम डराकर के वसूली मानते हैं। बीजेपी वाले इस पर क्या जवाब देंगे? अब तो पोल खुल गई। सूची आ गई है कि किससे कितनी वसूली हुई है। किस नियम में लिखा है कि आप वसूली कर लें? चुनाव आयोग पर तो भरोसा है लेकिन बीजेपी पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में किसी ने ऐसी वसूली नहीं की होगी जैसी भाजपा ने की है। एसबीआई वाले मामले को हम वसूली मानते है। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई से ज्यादा बड़ी हमारी जनता है। अब यही लोग लोकतंत्र को बचाएँगे। सपा अध्यक्ष वोटर लिस्ट की शिकायतों को लेकर भी कहा कि हमें आयोग पर भरोसा है लेकिन, बीजेपी पर नहीं है। भाजपा संस्थाओं को इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी के हटने से परिवर्तन नहीं आएगा।
इलेक्टोरल बॉन्ड पर बीजेपी पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय