सुलतानपुर । जिले में रिश्तों को कलंकित करते हुए हवस में अंधे एक चाचा ने अपनी भतीजी से ही दुष्कर्म कर डाला। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए संबंध बनाता रहा। डर के मारे किशोरी खामोश रही, लेकिन गर्भवती हो जाने पर उसने अपनी मां को सारी बात बताई। किशोरी की मां ने आरोपी चाचा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते हैं चाचा फरार हो गया। वहीं अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना कोतवाली कादीपुर कोतवाली के एक गांव में हुई है। दो सगे भाईयों के बीच बंटवारा हो गया है। करीब चार माह पहले चाचा ने अपनी 14 साल की भतीजी को बहला फुसलाकर कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना की किसी को खबर नहीं हुई। जान से मारने की धमकी देते हुए जब भी मौका मिलता भतीजी से संबंध बना लेता। इसी दौरान किशोरी जब गर्भवती हो गई तो वह अपनी मां के पास पहुंची और रो-रोकर उसने अपने गर्भवती होने की बात बताई। यह सुनकर मां के होश उड़ गए। उसने जब चाचा से पूछा तो आरोप है कि चाचा ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में मां ने कोतवाली पहुंचकर रात करीब आठ बजे चाचा के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और जान से मारने की धमकी आदि धाराओं में चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपी चाचा अपने घर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
भतीजी से चाचा ने किया दुष्कर्म, हुआ फरार
आपके विचार
पाठको की राय