विष्णुगढ़ के गोविंदपुर में मांड विधायक जय प्रकाश पटेल भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। जेपी पटेल मांडू विधानसभा से तीन बार से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली।
इस दौरान मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, झारखंड कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद थे। उनके अलावा, पूर्व विधायक राज पालीवार भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि राज्य की राजनीति में सियासी उठापठक के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन की बड़ी बहू व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक भाभी सीता सोरेन मंगलवार को झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं।