भोपाल । मध्यप्रदेश के महाकौशल की लोकसभा सीटों सहित छिंदवाड़ा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे सांसद नकुलनाथ को दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है। सांसद नकुलनाथ 26 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे।
27 मार्च को श्याम टॉकीज से नामांकन रैली निकाली जाएगी। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छोटा तालाब, छोटी बाजार, गोलगंज, फव्वारा चौक होते हुए मानसरोवर पहुंचेगी। मानसरोवर बस स्टैंड में वे जनसभा को संबोधित करेंगे।नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, गंगा प्रसाद तिवारी, विधायक नीलेश उईके, सुनील उईके, चौधरी सुजीत सिंह, सोहन वाल्मिक, कमलेश शाह, विजय चौरे सहित बड़ी संख्या में पार्टी संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ 26 मार्च को करेंगे नामांकन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय