सागर । सागर जिले में बहुचर्चित कनेरादेव हत्याकांड के आरोपियों और बीजेपी नेता मस्तराम घोषी का राजघाट रोड पर अवैध निर्माण ढहा दिया गया। उसके मैरिज गार्डन और दुकानों पर बुलडोजर चला।सोमवार सुबह पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। लेकिन दोपहर में हाईकोर्ट (जबलपुर बेंच) के स्टे ऑर्डर की वजह से नगर निगम की टीम को एक्शन बीच में रोकना पड़ा। मैरिज गार्डन के बगल से ही भाजपा नेता का चालीसा बिल्डर ग्रुप का ऑफिस भी है। मौके पर पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव और उनके बेटे सुधीर यादव पहुंचे और प्रशासन की कार्रवाई पर आपत्ति जताई। कनेरादेव हत्याकांड मामले में सोमवार को पुलिस और प्रशासन की टीम आरोपियों के अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए पहुंची। हत्या के आरोपी भाजपा नेता मस्तराम घोषी ने राजघाट रोड पर अवैध रूप से मैरिज गार्डन का निर्माण किया था। साथ ही दुकानें बनाई थी, जिसमें वह अपना चालीसा बिल्डर का ऑफिस संचालित करता था। यह निर्माण अवैध रूप से किया गया था, जिस पर सोमवार को टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दो जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण तोड़ा गया।
इलाके में मचा हड़कंप
कार्रवाई होते देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी मस्तमराम घोषी द्वारा अवैध रूप से मैरिज गार्डन और दुकानों का निर्माण किया गया था। नोटिस जारी करने के बाद उक्त अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर तोड़ा जा रहा है।