इंदौर । लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगाने के बाद सड़कों पर तो पुलिस की सख्ती नजर आने लगी हैै, लेकिन शहर के पब और बारों नियमों को ताक पर रखकर शराब पिलाई जा रही है। रविवार रात दो बजे कनाडि़या क्षेत्र के एसीपी ने एक पब में छापा मारा। छापे की भनक न लगे, इसलिए थाने का स्टाॅफ ले जाने के बजाए रिर्जव बल के साथ वे पब पहुंचे। वहां पार्टी चल रही थी अर 80 से ज्यादा युवक-युवतियां शराब के नशे में झूम रहे थे। पुलिस बल के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। पब में मिले युवक-युवतियों को तो समझा कर घरों के लिए रवाना कर दिया, लेकिन मौका देखकर पब संचालक और मैैनेजर भी पिछले दरवाजे से निकल गए। पुलिस अफसरों को सूचना मिल रही थी कि बिचौली मर्दाना क्षेत्र के मिस्टर स्कल बार एंड पब में देर रात तक पार्टियां होती है। अासपास के लोग शिकायत भी करते है, लेकिन कनाडि़या थाने की तरफ से कभी एक्शन नहीं लिया गया।
इसके बाद एसीपी कृष्णलाल चंदानी कनाडि़या थाने के पुलिस जवानों के बजाए रिर्जव बल के साथ पब पर दबिश देने पहुंचे। वहां मिले युवक-युवतियों के नाम पते और फोन नंबर नोट किए गए और उन्हें रवाना किया गया। पुलिस अफसर पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी, मैैनेजर धर्मेंद्र उज्जैनी को तलाश रहे है। वे दोनो पिछले रास्ते से भाग गए। पुलिस ने संचालक की कार को जप्त कर लिया। पब मेें बार संचालक का गनमैन भी मौजूद था। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को आरोपी बनाया हैै।आसपास केे लोगों ने बताया कि पब मेें रोज देर रात तक पार्टियां होती रहती है और काफी शोर होता है।