उमरिया । उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत जीएम तिराहे पर आज सुबह नौरोजाबाद पुलिस ने भैंस से भरे ट्रक को पकड़ा, जिसमें 22 नग भैंस ठूंस ठूंसकर भरी हुई थी। जानकारी के मुताबिक नौरोजाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 0560 शहडोल से नौरोजाबाद की तरफ आ रहा है, जिसमें भैंसों को ठूंस ठूंसकर भरा गया है। नौरोजाबाद टीआई अरुणा द्विवेदी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नौरोजाबाद थाना अंतर्गत जीएम तिराहे में नाकाबंदी की, जहां कुछ देर बाद नौरोजाबाद पुलिस को भैंसों से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस के द्वारा ट्रक ड्राइवर निजामुद्दीन सिद्दीकी पिता मोबिन अहमद से जब ट्रक लदे भैंसों के बारे पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरे पास इनसे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है। उसने यह जरूर बताया कि मेरे द्वारा भैंसों को कोतमा बजार से लोड किया गया है और इन्हें चुन्नी लाल की डेयरी सतना तक पहुंचाना है।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
जिसके बाद पुलिस के द्वारा ट्रक ड्राइवर निजामुद्दीन सिद्दीकी (42) के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 130/177(3), 3/181 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक से ट्रक कीमती करीब 10 लाख रूपये एवं 22 नग भैस जिनकी कीमत करीब 2 लाख रूपये बरामद किया गया।