बिलासपुर । लोकसभा चुनाव का बिगुल फुक्ते ही अब आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है आचार संहिता लगते ही अब शहर के चौक चौराहा में लगे बैनर पोस्टर को जप्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है इसी कड़ी में नगर निगम के द्वारा शहर के चौक चौराहा में लगे फ्लेक्स बैनर को जाप कर उन्हें हटाने की कार्रवाई आचार संहिता लगते ही प्रारंभ कर दी गई थी
दोपहर से ही नगर निगम कमला शहर में भ्रमण कर फ्लेक्स बैनर पोस्टर को हटाने की कवायत कर रहा है इसी कड़ी में अब तक नगर निगम ने 306 बैनर 94 पोस्ट और 117 अन्य पोस्टर्स को हटाया है इसी तरह रविवार को भी अभियान जारी रहेगा और बाकी स्थान में बच्चे बैनर पोस्टर को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
आचार संहिता लगते ही बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू
आपके विचार
पाठको की राय