भोपाल। रातीबड़ थाना इलाके में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब यहॉ स्थित भदभदा चौकी के पास बीती रात एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर खंभे से टकरा गई। अधिक स्पीड में होने के कारण खंभे से टकराते ही कार पलट गई और उसमें आग लग गई। हादसे के समय कार में दो महिलाओ सहित आधा दर्जन लोग सवार थे। गनीमत रही की सभी सुरक्षित बाहर निकल आये और उन्हें कार पलटने से चोट आई है, पुलिस ने उन्हें इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया गया है की शाहपुरा और कोलार क्षेत्र में रहने वाले दो परिवार रात के समय गोरेगांव स्थित ब्लू लैगून रिसोर्ट पर खाना खाने गये थे। डिनर के बाद परिवार स्कोडा कार से घर लौट रहा था। भदभदा चौकी के पास पहुंचते ही अचानक कार बेकाबू होकर खंभे से टकरा गई। खंभे से टकराने के बाद कार सड़क किनारे पड़े बड़े से पत्थर में जा घुसी। खंभे और पत्थर से टक्कर होने के बाद कार पलट गई और उसमें सवार सभी लोग बूरी तहर फंस गए और कार में आग लग गई। इसी बीच पुलिस को हादसे की सूचना मिली। थाना प्रभारी राघवेंद्र सिकरवार ने बताया कि सूचना मिलते ही इलाके में ही पैट्रौलिंग कर रही पुलिस टीम करीब पांच, सात मिनट में ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी। इसके बाद फौरन ही कार से घायलों को बाहर निकाला गया। कार में दो महिलाएं और चार पुरूष थे। एक्सीडेंट में चार लोगों को चोट होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों को चोट नहीं थी। आग लगने की सूचना एक्सीडेंट के बाद फायर ब्रिगेड को भी दी गई थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था।
खंभे से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार में लग गई आग, बाल-बाल बचे आधा दर्जन सवार
आपके विचार
पाठको की राय