भोपाल। ऐशबाग थाना इलाके में किराये से रहने वाले कालेज छात्रों के कमरे में दबे पॉव घुसे अज्ञात बदमाशे ने हजारों रुपये कीमत के तीन मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय आमिर सोहेल ने शिकायत करते हुए बताया की वह मूल रुप से जिला मऊ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यहां वो अपने दोस्तों के साथ सुपर शादी हाल के पास बाग दिलकुशा में किराए से रहते हुए एम. फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। उसके साथ रहने वाला एक दोस्त निजी अस्पताल में नौकरी करता है, जो रोजाना सुबह करीब 7 बजे घर से चला जाता है। अपने काम पर जाते समय वह बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा देता है। गुरुवार सुबह भी रोजाना की तरह उसका दोस्त बाहर से दरवाजे की कड़ी लगाकर अपने काम पर चला गया था, इस दौरान दो साथी कमरे में सो रहे थे। आमिर ने बताया कि उनका एक अन्य दोस्त अरविंद इलाहाबाद का रहने वाला है, वह भी भोपाल से डी. फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। सुबह करीब नौ बजे अरविंद उनके कमरे पर आया और बाहर लगी कुंडी खोलकर अंदर आकर दोनों दोस्तों को जगाया। नींद खुलने पर आमिर और उसके साथी ने देखा तो कमरे में चार्जिंग पर लगे उनके 2 आईफोन और बिस्तर पर रखा एक अन्य मोबाइल गायब था। आसपास के लोगो से पूछताछ और काफी खोजबीन के बाद भी जब गायब मोबाइल फोनो का कुछ नपता नहीं चला तब आमिर ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पीड़ित छात्रों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला कायम कर आगे की जांच कर रही है।
छात्रो के कमरे में दबे पॉव घुसे चोरो ने उड़ाये कीमती मोबाइल
आपके विचार
पाठको की राय