जयपुर । राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा दावा करते कहा कि भाजपा इस बार देश में नहीं राजस्थान में भी हैट्रिक बनाएगी तीसरी बार भी प्रदेश में लोकसभा की 25 सीट भाजपा के खाते में आएगी लोकसभा चुनावी मुद्दे के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा ईआरसीपी और यमुना जल समझौते ने प्रदेश की पानी की समस्या दूर कर दी जिस पर कांग्रेस ने पिछले 5 साल लगातार राजनीति की लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार बनते ही इस मसले का समाधान हुआ और प्रदेश की जनता को राहत दी।
किरोड़ी ने कहा प्रदेश के 67 लाख युवाओं के साथ तत्कालीन सरकार ने धोखा किया उनका जीवन तबाह कर दिया लेकिन भाजपा की प्रदेश में सरकार बनी तो उसे पर एक्शन दिखाई दे रहा है किसान हो युवा हो मजदूर हो महिलाएं हो या फिर आमजन सभी के हित को ध्यान में रखते हुए डबल इंजन सरकार ने काम किए हैं ऐसे में जनता का मन भाजपा के साथ है वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई नेता दल बदल रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कोई भी सांसद विधायक दल बदल कानून के तहत ऐसा नहीं कर सकते हैं लेकिन जो नहीं है वह जा सकते है सियासी गलियारों में चर्चा है कि उन्होंने ये बयान राहुल कस्वां को लेकर दिया है क्योंकि उन्होंने हाल की ही में सांसद रहते हुए बीजेपी छोड़कर कांग्रेस Óवाइन की है।
भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जनता को दी राहत-मीणा
आपके विचार
पाठको की राय