
प्रायवेट अस्पताल ने चिपकाया पर्चा ’आॅक्सीजन नहीं है’ प्रशासन का दावा - पर्याप्त दी आॅक्सीजन
कटनी जिले में कई अस्पतालों में आॅक्सीजन की कमी है और मरीजों के परिजन परेशान हैं। कटनी के एक प्रायवेट अस्पताल ने ’आॅक्सीजन उपलब्ध नहीं है’ का पर्चा चिपका दिया। डाॅक्टरों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उन्हें आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं है और संबंधित अस्पताल को जरूरत के मुताबिक आॅक्सीजन सप्लाई की जा रही है। कटनी शहर के आदर्श कालोनी क्षेत्र के प्रायवेट अस्पताल श्रीराम मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के प्रबंधन ने अपने गेट पर ’आॅक्सीजन उपलब्ध नहीं है, मरीजों की भर्ती नहीं हो सकेगी’ का पर्चा चिपका दिया है। वहीं भर्ती मरीजों के परिजन आॅक्सीजन के लिये इधर-उधर भटक रहे हंै। जबकि जिला प्रशासन के मुताबिक अस्पताल को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कटनी से 11 मई 2021 तक प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने इन अधिकारियों से यह भी पूछा है कि आॅक्सीजन उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई ? प्रशासन के अनुसार यदि आॅक्सीजन उपलब्ध कराई गई है, तो संबंधित अस्पताल के विरूद्ध क्या कार्यवाही की गई है ?