लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने से पहले यूपी सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आईएएस कामता प्रसाद सिंह का एडिशनल कमिश्नर फूड और सचिव सतर्कता आयोग के पद पर तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही आईएएस अधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार मिश्रा को शाहजहांपुर जिले का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। साथ ही आईएएस अपूर्वा दुबे को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अपूर्वा दुबे के उन्नाव डीएम के पद से हटाए जाने के बाद से प्रतीक्षारत चल रही थी। इसके अलावा आईएएस अधिकारी नितिन गिरी को कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं आईएएस नितिन गिरी की जगह आईएएस अधिकारी मदन सिंह गर्बयाल को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मदन सिंह गर्बयाल मौजूदा समय में विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक के पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही आईएएस अतुल वत्स को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आईएएस अतुल वत्स मौजूदा समय में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात थे।
आचार संहिता से पहले छह आईएएस अधिकारियों का तबादला
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय