बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। पुलिस ने बताया कि हिडमेटा, कामालंका के जंगलों में इन्द्रावती कमेटी के माओवादी उपस्थित होने की सूचना मिली थी। इस पर जिला रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय सुरक्षा बल तथा छत्तीसगढ़ फोर्स हिडमेटा के जंगल की ओर निकली। तभी पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए। दोनों की शिनाख्त की जा रही है। सुरक्षाबलों द्वारा जंगल में माओवादी कैम्प को ध्वस्त कर मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इलाके में सघन गश्त जारी है। वहीं एक बड़े नक्सली नेता सुधाकर को जवानों ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी गुंडेम और पूवर्ती के मध्य जंगल में हुई। सुधाकर पर आठ लाख रुपए का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय