इस्लामाबाद । पाकिस्तान की सियासत में लगभग 45 साल से सक्रिय रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का राजनीतिक सफर अब पूरा होने को है। सेना ने नवाज शरीफ के रूप में पाकिस्तान की राजनीति में आखिरी बड़े नाम को भी हाशिये पर डालने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने नवाज को जल्द लंदन लौटने के आदेश दिए हैं। नवाज के करीबी एक भरोसेमंद सूत्र का कहना है कि वे कथित रूप से खराब सेहत का हवाला देकर लंदन वापसी का अपना प्लान जाहिर करेंगे। हालांकि, यह नवाज का राजनीतिक फेयरवेल होने वाला है। नवाज के लंदन लौटने से आर्मी देश के प्रमुख नेताओं पर अपनी पकड़ और मजबूत कर लेगी।
नवाज शरीफ की विदाई अब तय
आपके विचार
पाठको की राय