भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान को लेकर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के चरणों की घोषणा की है, मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहूंगा। निर्वाचन आयोग ने अच्छे ढंग से पर्याप्त समय देते हुए, इतने बड़े देश में अलग-अलग प्रकार की भौगोलिक परिस्थितियों और अलग-अलग मौसम होने के बावजूद भी उन्होंने चुनाव की बहुत अच्छी प्लानिंग की है। सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में मुझे पूरा भरोसा है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस लोकतंत्र के पावन यज्ञ में हम सब की जवाबदारी है, हर व्यक्ति का वोट डले। उन्होंने कहा कि मैं अपील करना चाहता हूं कि चुनाव आयोग के निर्देश पर हर व्यक्ति जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वे और युवा, बुजुर्ग सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें। यह यज्ञ है इसमें हम सब की आहुति होनी चाहिए, ये 21वीं शताब्दी का भारत है। जिसमें हम सब को भागीदार होना है।
सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनाव आयोग के निर्देश में व्यवस्थाओं के साथ चुनाव आयोग जो चाहेगा सारी सुव्यवस्था बनाते हुए मदद करेंगे। 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश में 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा के चुनाव हैं। दूसरे चरण में 7 सीटें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल। इसी प्रकार से तीसरा चरण 7 मई को प्रारंभ होगा। जिसमें 8 सीटें हैं, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़, भोपाल है। इसी प्रकार से चौथे चरण 13 मई को मालवा बेल्ट आएगा, जिसमें देवास, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, धार, खरगोन, मंडला, खंडवा में वोटिंग होंगी।