रतलाम । रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कंट्रोल रुम पर प्रेसवार्ता आयोजित कर खुलासा करते हुए बताया कि शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना, स्टेशन रोड थाना तथा डीडी नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में नशे के 10 सौदागरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग क्षेत्र में नशे की पुड़िया सप्लाई करते थे, जिसमें एमडी ड्रग सहित गांजा भी शामिल है। आरोपी पहले नए युवाओं को पकड़कर उन्हें नशे की लत लगाते है और फिर उनसे मोटी रकम वसूलकर उन्हें नशे की पुड़िया सप्लाई करते है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया की 15 मार्च को औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर इमरान उर्फ भोला खान पिता अब्दुल अबरार उम्र 35 वर्ष निवासी बंजली थाना क्षेत्र रतलाम को 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तथा चिराग पिता महेंद्र लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी साक्षी पेट्रोल पंप के पास निराला नगर रतलाम को 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था।
जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 75 हजार रुपए
जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत करीब 75 हजार रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। तस्कर इमरान उर्फ भोला खान के खिलाफ पूर्व में मारपीट, सट्टा एवं आर्म्स एक्ट के कुल 08 केस दर्ज है। चिराग लोधी के खिलाफ चोरी, मारपीट एवम् आर्म्स एक्ट के कुल 06 केस दर्ज है।
एमडी की कीमत करीब 1 लाख रुपए
इसी तरह शुक्रवार शनिवार की रात डीमार्ट बाईपास रोड अहिंसा ग्राम कॉलोनी के गेट के पास मोईन पिता साबीर मंसूरी, महेंद्र पिता दिनेश कुमार आर्य दोनों दलौदा जिला मंदसौर को 25 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से जब्त की गई एमडी की कीमत करीब 1 लाख रुपए है। आरोपियों के कब्जे से एक एंड्रोयड मोबाइल एवं बाइक एमपी 14 जेडसी 5779 भी जब्त की गई है।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वे दलौदा से मादक पदार्थ लाकर रतलाम निवासी रियाज एहमद पिता अतिक एहमद कुरैशी निवासी आनंद कालोनी, आदिल पिता बाबु शाह निवासी हाट की चौकी के सामने नयापुरा रतलाम, सोहेल पिता शाकीर हुसैन निवासी ऊंकाला रोड लालजी का बाग रतलाम, फरीद पिता नासिर हुसैन निवासी ऊंकाला रोड लालजी का बाग रतलाम को करीब 6-6 ग्राम एमडी देना बताया। साथ ही बताया की ये लोग खुद एमडी ड्रग का नशा भी करते है और एमडी बेचकर अवैध लाभ भी कमाते है। गिरफ्तार आरोपियों के बताए अनुसार स्टेशन रोड थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
रतलाम की दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने हरथली फंटा रतलाम पर दबिश देकर रमेश पिता परसराम सिंधी निवासी गली न. 3 टाटानगर को 10 हजार रुपए मूल्य के 1 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी रमेश सिंधी ने पीएनटी कॉलोनी रतलाम निवासी मुजिम उर्फ छोटू खान पिता रसीद खान को गांजा बेचना बताया। मुजिम उर्फ छोटू खान से खरीदा गया गांजा जब्त होने के बाद आरोपी मुजिम को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच के लिया है।