अनूपपुर । शनिवार को आचार संहिता की अधिसूचना एवं चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही नगर में प्रशासनिक अधिकारी भी एक्शन मोड में आ गए। एसडीएम अजीत तिर्की, एसडीओपी वीपी सिंह नेतृत्व में राजस्व, पुलिस, जनपद एवं नगर पालिका के संयुक्त टीम के द्वारा मतदान केंद्रों एवं नगर भ्रमण कर जहां पर राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार वाले नारों को दीवार से विलोपित करने का काम करने लगे।
आदर्श आचार संहिता का पालन
वहीं जगह-जगह घूम कर फोर व्हीलर वाहनों में पार्टी पद नाम वाली नेम प्लेट उतारी जानी लगी। नगर में लगे जनप्रतिनिधियों के नाम एवं फोटो को भी ढकने का क्रम शुरू हो गया। एसडीएम एवं एसडीओपी ने सभी क्षेत्रवासियों से आदर्श आचार संहिता के पालन करने की अपील की है। इस दौरान थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह, नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झरिया, जनपद सीईओ लाल बहादुर वर्मा सहित विभागीय टीम शामिल रहे।