डूंगरपुर, डूंगरपुर में पिछले 24 दिनो में तीसरी बार एसपी बदल दिए गए है और अब डूंगरपुर की नई एसपी मोनिका सेन ने पदभार संभाला है। एसपी ने पत्रकारों से वार्ता में गुजरात का डूंगरपुर बॉर्डर जिला होने से अवैध तस्करी को रोकने और कानून व्यवस्था को बनाना पहली प्राथमिकता बताई।
एसपी मोनिका सेन को डूंगरपुर पहुंचने पर जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,वही एएसपी, डीएसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एसपी मोनिका सेन ने कहा कि अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास इस ध्येय वाक्य पर पुलिस अपना काम करेगी। साथ ही क्षेत्र में पत्थर बाजी को घटनाओं को।लेकर उसके तह में जाने और कारण जानने की बात भी नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कही,साथ ही कहा कि डूंगरपुर में भौगोलिक स्थिति के साथ ही अपराधों की समीक्षा की जाएगी। गुजरात का बॉर्डर जिला होने से अवैध तस्करी को रोकना पहली प्राथमिकता रहेगी। महिला, बच्चे और पीड़ित वर्ग के साथ होने वाले अपराधों को सख्ती से रोका जाएगा। जिले में अपराधियों को पाबंद करने और धरपकड़ की कार्रवाई की जाएगी। वहीं नाकाबंदी के साथ ही पूरे क्षेत्र में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कार्यवाही की बात भी कही।
24 दिन में तीसरी बार बदले डूंगरपुर में पुलिस कप्तान,आईपीएस मोनिका सेन ने संभाला डूंगरपुर एसपी का पदभार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय