नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के 370 जिलों में परित्यक्त और स्वेच्छा से सौंपे गए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के वास्ते विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसियां (एसएए) स्थापित करने में विफल रहने पर नाराजगी जताकर चेतावनी दी कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में उसके निर्देशों का पालन न करने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने अफसोस जताकर कहा कि देश के 760 जिलों में से 370 में एसएए क्रियाशील नहीं हैं, जो किशोर न्याय अधिनियम के तहत एक आवश्यक कानूनी जरुरत है। एसएए भावी दत्तक माता-पिता की गृह अध्ययन रिपोर्ट तैयार करते हैं और उन्हें पात्र पाए जाने के बाद दत्तक सौंपने के लिए कानूनी रूप से उपलब्ध बच्चे को बाल अध्ययन रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट के साथ गोद लेने के लिए संदर्भित करते हैं।
सीजेआई ने कहा, अगर 20 नवंबर, 2023 को जारी हमारे निर्देशों का पालन नहीं किया गया,तब हम कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य है। पीठ ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एसएए की स्थापना और गोद लेने की संख्या पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को सात अप्रैल तक नवीनतम डेटा प्रदान करने के लिए कहा।
370 जिलों में एसएए क्रियाशील नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाने को कहा
आपके विचार
पाठको की राय