जयपुर । राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (आरएमएससीएल) की प्रबंध निदेशक श्रीमती नेहा गिरि ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में संचालित राजस्थान कैंसर इंस्टीट्यूट के नि:शुल्क दवा वितरण केंद्रों एवं औषधि भण्डार गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे रोगियों को दवाओं की उपलब्धता को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो। दवा वितरण केंद्रों पर कैंसर की सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
श्रीमती नेहा गिरि ने निरीक्षण के दौरान औषधियों की एक्सपायरी डेट, दवाओं को स्टोरेज करने की व्यवस्था एवं वितरण प्रक्रिया का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने ओपीडी दवा काउंटर पर कैंसर के उपचार में उपयोग की जाने वाली सभी आवश्यक औषधियों की सूची प्रदर्शित करने और ई-औषधि सॉफ्टवेयर में एक माह से कम स्टॉक वाली औषधियों का इंद्राज करने के निर्देश दिये। उन्होंने इंस्टीट्यूट के ओपीडी दवा वितरण केन्द्रों के साथ ही एनआरडी आईपीडी दवा काउंटर एवं सब-स्टोर का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रबंध निदेशक ने बताया कि विभागाध्यक्ष को कैंसर उपचार में उपयोग आने वाली सभी 644 औषधि, सर्जिकल एवं सूचर्स की सूची उपलब्ध करवायी जायेगी, ताकि मरीजों को प्रभावी उपचार मिल सके। उन्होंने दवाइयों के प्रबंधन और कैंसर स्क्रीनिंग इत्यादि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
दवा के लिए कैंसर रोगियों को नहीं हो कोई परेशानी-गिरि
आपके विचार
पाठको की राय