दमोह । दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले अस्पताल चौराहे के पास बने मानस भवन के सामने मामूली कहासुनी पर एक युवक ने अपने चचेरे भाई पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। तत्काल ही घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक सोनू बंसल के पिता पुरुषोत्तम ने बताया कि उनका बेटा मानस भवन के पास खड़ा हुआ था, तभी अचानक आकाश बंसल ने आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। उनके बीच पहले से कोई विवाद नहीं है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि अचानक क्या हो गया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। अस्पताल चौकी पुलिस ने घायल का इलाज करवाया और साथ में उसके बयान भी दर्ज किए हैं, जिसमें घायल ने बताया कि आकाश बंसल ने उसे चाकू मारा है, जो उसका चचेरा भाई है। अस्पताल चौकी ने यह जानकारी कोतवाली भेज दी है और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है, फिलहाल आरोपी फरार है।