लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में तबादलों को दौर जारी है। एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस दौरान दो आईपीएस अफसरों और चार डीएसपी का तबादला किया गया है।
रांची के एसपी ग्रामीण पीयूष पांडेय को जैप-10 का कमांडेंट बनाया गया तो वहीं, रांची के एसपी यातायात को एसपी ग्रामीण रांची का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
चंपई सोरेन ने सुरक्षा को लेकर की थी अहम बैठक
दरअसल, जब से चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद का पदभार संभाला है तब से वह लगातार राज्य हित में कुछ न कुछ बड़ा कदम उठा रहे हैं। आम लोगों की सुविधा को लेकर लगातार काम कर रहे हैं।
वहीं, सुरक्षा को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले राज्य के आला अधिकारियों के साथ अहम बैठक की थी, जिसमें प्रदेश के लोगों की सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया था।