हजारीबाग । बिहार शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी टीआरई-3 परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इस बीच पुलिस को खबर लगी कि परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है। इसके बाद हजारीबाग पुलिस ने लगभग 200 से ज्यादा परीक्षार्थियों को कोहिनूर होटल में रोका हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रश्न पत्र पहले ही छात्रों के पास था और पिछले दो दिनों से उन्हें पढ़ाया भी जा रहा था। शुक्रवार को छात्र अलग-अलग बस से परीक्षास्थल के लिए रवाना हुए थे। तभी पुलिस को इनपुट (विश्वस्त सूत्र से सूचना) मिला और सभी को पकड़ लिया गया।
सबसे अहम बात यह है कि इनमें से किसी परीक्षार्थी के पास उनका मोबाइल नहीं है। इस मामले में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। मामला काफी संवेदनशील बताया जा रहा है। इस कारण भी पदाधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं।
बिहार शिक्षक भर्ती का पेपर लीक....पुलिस ने 200 से ज्यादा परीक्षार्थियों को पकड़ा
आपके विचार
पाठको की राय