जयपुर । हुस्न के जाल में फंसकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को सेना की गोपनीय जानकारियां भेजने वाला एक जासूस आनंदराज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आनंदराज सिंह पिछले कई महीनों से भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां सोशल मीडिया से पाकिस्तानी महिला एजेंट को भेज रहा था। इंटेलिजेंस पुलिस आनंदराज को जयपुर लेकर आई है।
पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। एडीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर जिले के सूरतगढ़ स्थित आर्मी केंट के बाहर एक वर्दी स्टोर है। उस स्टोर पर आनंदराज कार्य कर चुका है। वर्दी के स्टोर में रहने के दौरान कई सैनिकों और सैन्य अधिकारियों के संपर्क में आ गया। इस दौरान वे बातों की बातों में आर्मी से संबंधित सूचनाएं प्राप्त कर लेता था। इन सूचनाओं को वह पाकिस्तानी महिला एजेंट को भेजता था। कुछ दिनों पहले उनसे आर्मी कैंट के बाहर वर्दी की दुकान पर काम बंद कर दिया और बहरोड स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करने लगा। फैक्ट्री में कार्य करने के बाद भी वह सेना की जानकारियां पाक महिला एजेंट को भेजता था।
सेना की सूचनाएं पाक एजेंट को भेजने वाला जासूस गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय