सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले शादी के बंधन बंध चुके हैं। उनकी वेडिंग सेरिमनीज के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए हैं। इस बीच संकेत ने शादी के बाद का मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर उन्होंने कैप्शन दिया है 'केयरिंग वाइफ'। देखिए सुगंधा संकेत की किस तरह से केयर कर रही हैं।

सुबह-सुबह संकेत को लगा झटका

वीडियो में संकेत बिस्तर में दिखाई दे रहे हैं। वहीं सुगंधा उन्हें गुडमॉर्निंग बोलकर पूछती हैं, चाय पीनी? संकेत खुश होकर हां में जवाब देते हैं। सुगंधा फिर पूछती हैं, स्ट्रॉन्ग या लाइट? इस पर संकेत बोलते हैं, स्ट्रॉन्ग। अब सुगंधा बोलती हैं, दो चम्मच चाय की पत्ती और थोड़ा सा दूध डालना, जाओ। संकेत ने वीडियो को कैप्शन दिया है, शादी के बाद।

सुगंधा ने शेयर किए प्यारे वीडियोज

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले बीते 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे हैं। सुगंधा शादी के कई खूबसूरत वीडियोज और तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। सुगंधा ने इंगेजमेंट का एक वीडियो शेयर किया था, इसमें संकेत सुगंधा के बारे में बात करते-करते रोने लगते हैं।