गुना । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनते ही अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दिया है। कुछ समय से गुना में कृषि महाविद्यालय की मांग चल रही थी, इसके लिए सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने फरवरी में स्वीकृति दी थी और 14 मार्च को इसका शुभारंभ कर जनता को समर्पित कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चार बार गुना से सांसद रह चुके हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में गुना क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया है। बीते कुछ दिनों में 7 मुख्य ट्रेनों का स्टॉपेज भी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर करवाया है। 15 मार्च को वह शिवपुरी में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे, जिससे जनता को बहुत लाभ पहुंचेगा।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने फिर दिखाई अपनी ताकत, सीएम से अनुरोध कर गुना में खुलवाया कृषि महाविद्यालय
आपके विचार
पाठको की राय