नई दिल्ली । म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक जरुरी खबर है। दरअसल, अगर आपने अभी तक अपने म्यूचुअल फंड की केवाईसी नहीं कराई है तो जल्द करा लें। इसकी केवासी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। केवायसी कराने के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों की जरुरत होगी। रजिस्ट्रार के फिनटेक और सीएएमएस द्वारा वितरकों को भेजे गए सूचना के मुताबिक जिन म्यूचुअल फंड निवेशकों ने केवायसी के लिए बिल या बैंक स्टेटमेंट का उपयोग किया है, उन्हें 31 मार्च तक आधिकारिक तौर पर जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने रिकॉर्ड को अपडेट करना होगा। आपको आधिकारिक जरूरी दस्तावेज में पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, नरेगा जॉब कार्ड और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर या एनपीआर पत्र से केवायसी करना होगा। अगर आपने केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा जारी पहचान पत्र, राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी पत्र, उपयोगिता बिल, संपत्ति या नगरपालिका टैक्स रसीद, बैंक खाता/डाकघर खाता विवरण और पेंशन या पारिवारिक पेंशन भुगतान आदेश जैसे दस्तावेज से केवाईसी किया है तो ये मान्य नहीं होगा।
म्यूचुअल फंड की केवायसी के लिए 31 मार्च तक है समय
आपके विचार
पाठको की राय