सोल । दक्षिण कोरिया के दक्षिणी तट पर मछली पकड़ने वाली एक नाव डूबने से तीन नाविकों की मौत हो गई और एक अन्य लापता हो गया। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि चार दक्षिण कोरियाई, छह इंडोनेशियाई और एक वियतनामी सहित 11 चालक दल के सदस्यों के साथ 139 टन का ट्रॉलर, राजधानी सोल से लगभग 330 किमी दक्षिण में टोंगयोंग में एक द्वीप के पास पानी में डूब गया। इसके बाद तट रक्षक को एक संकट कॉल भेजी गई थी। तट रक्षक और आसपास की नौकाओं ने चालक दल के 10 सदस्यों को बचा लिया , लेकिन एक कप्तान सहित तीन दक्षिण कोरियाई लोगों को मृत होने की पुष्टि होने से पहले बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। एक दक्षिण कोरियाई नाविक का पता नहीं चल सका। 16 गश्ती नौकाओं, दो नौसेना जहाजों और तीन विमानों को तैनात करते हुए तलाशी अभियान जारी है।
मछली पकड़ने वाली नाव के डूबने से तीन नाविकों की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय