मंदसौर । मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के परासलि रोड पर गुरुवार को एक कार जली हुई अवस्था में मिली। कार में डोडाचूरा भी भरा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि कार चालक द्वारा तेज स्पीड में यू टर्न लिया जा रहा होगा जिससे कार असंतुलित होकर पलट गई। फिलहाल पुलिस ने कार जब्ती में लेकर मामला जांच में लिया है। जानकारी अनुसार मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के परासली रोड़ स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने पूरी तरह से जली हुई कार दिखाई दी। इसकी सूचना स्थानीय रहवासियों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर शामगढ़ थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया तो पाया कि कार पूरी तरह से जल चुकी थी कार में जला हुआ डोडाचूरा भी मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है की परासली रोड़ केंद्रीय विद्यालय के सामने रोड़ पर बने टर्न पर कार अत्यधिक तेज स्पीड में गुजरने के कारण पलटी खा गई होगी। चुंकि कार में डोडाचूरा भी भरा हुआ था इसलिए तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए कार की नंबर प्लेट निकालकर उसमें आग लगा दी होगी।शामगढ़ थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा ने बताया कि परासली रोड़ स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास एक बिना नंबर की कार पूरी तरह से जली हुई अवस्था में मिली है। कार में डोडाचूरा भरा हुआ था वह भी जला हुआ मिला है। पुलिस ने कार जब्ती में ले ली है। पुलिस चेचिस नंबर और इंजन नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
डोडाचूरा से भरी गाड़ी पलटने के बाद तस्करों ने गाड़ी में लगाई आग, नंबर प्लेट में भी निकाल ले गए
आपके विचार
पाठको की राय