भोपाल । मध्य प्रदेश की 1988 बैंच की अधिकारी वीरा राणा को मुख्य सचिव के पद पर सेवा विस्तार मिल गया है। वे 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाली थीं। अब वे जून तक सीएस के पद पर बनी रहेंगी। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने उनकी तीन माह की सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है। अब लोकसभा चुनाव वीरा राणा के कार्यकाल में ही होगा। विधानसभा चुनाव भी मतगणना भी उनके द्वारा ही कराई गई थी। अब जून तक वीरा राणा ही सीएस बनी रहेंगी। जुलाई 2024 में प्रदेश को नया सीएस मिल जाएगा। बता दें मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की सेवा विस्तार की समयसीमा विधानसभा चुनाव के बाद खत्म हो गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने वरिष्ठता के आधार पर वीरा राणा को सीएस का प्रभार दिया था। इसके बाद सरकार ने उनको पूर्णकालिक मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया था।
सीएस वीरा राणा को मिला एक्सटेंशन, अगले तीन महीने बनी रहेंगी पद पर
आपके विचार
पाठको की राय