उज्जैन । बच्चों को सरकारी स्कूल में दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता पर कई बार प्रश्न चिन्ह उठे हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। इसकी अनदेखी का परिणाम आए दिन इस भोजन को करने वाले बच्चों को भुगतना पड़ता है। दोपहर 1:30 बजे भी महिदपुर के एक शासकीय प्राथमिक स्कूल में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां स्कूल में बनाए गए भोजन को करने के बाद बच्चों के पेट में दर्द होने लगा और कुछ बच्चे उल्टियां करने लगे। स्कूल में स्थितियां यह बन गईं कि लगभग 24 से अधिक बच्चे उल्टी और पेट दर्द से तड़पने लगे। इन्हें तुरंत महिदपुर अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार दिया गया। इसके बाद वर्तमान में बच्चों की स्थिति स्थिर बनी हुई है। पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। इसमें ग्राम आमड़ी कटन के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के 24 बच्चे बीमार हुए हैं। महिदपुर शासकीय अस्पताल के डॉ. अरुण कुशवाह ने बताया कि दोपहर लगभग 24 बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था जिन्हें पेट दर्द और उल्टी की परेशानी थी। पूछने पर बताया गया था कि इन बच्चों ने स्कूल में मध्यान्ह भोजन किया था जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। कुशवाह ने बताया कि बच्चों की हालत खराब देख सबसे पहले हमने उनका ट्रीटमेंट किया। अब बच्चों की हालत ठीक है। अभी कुल 24 बच्चे वर्तमान समय में अस्पताल में भर्ती हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। चूंकि बच्चों की तबीयत खाना खाने के बाद खराब हुई है इसलिए उल्टी और खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि बच्चों की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना पुलिस तक पहुंच चुकी है।
सरकारी स्कूल में फूड पॉइजनिंग, बच्चों ने मध्यान्ह भोजन किया और शुरू हो गया पेट दर्द, 24 बीमार
आपके विचार
पाठको की राय