
मेहगांव चिकित्सालय की घटना, जिला अस्पताल के रेडियो विभाग में खुलासा
मेहगांव चिकित्सालय में लापरवाही सामने आई है। यहां डॉक्टर ने पैर में गोली लगने के बाद घायल युवक को पर्चे में सिर का एक्सरे करवाने के लिए लिख दिया। जब घायल एक्स-रे करवाने जिला चिकित्सालय पहुंचा, तब मामला उजागर हुआ।
मुश्तरा गांव, मेहगांव निवासी सुदामा बघेल के घर बेटे विकास की शादी थी। 2 अप्रैल को सुदामाबेटे की बारात लेकर मेहगांव के पास बरासो थाना क्षेत्र के भूरे के पुरा गांव गया। यहां बारात में लड़के का जीजा वीरेंद्र (28) पुत्र हरिराम फुसावली हस्तिनापुर जिला ग्वालियर भी शामिल हुआ था। रात करीब साढ़े दस बजे टीका की रस्म चल रही थी। इसी बीच भूरे का पुरा में रहने वाला रवि बघेल पिस्टल लेकर आ गया और हर्ष फायर करने लगा।
हर्ष फायर में जीजा के घायल होने बाद आरोपी भागा
इसी दौरान एक गोली सीधे दूल्हे के जीजा वीरेंद्र के पैर में जा लगी। गोली लगते ही जश्न में खलल पड़ गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद घायल को एमएलसी ( मेडिकल चेकअप) के लिए मेहगांव चिकित्सालय ले जाया गया। यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आरएस तोमर ने घायल का चेकअप किया। इसके बाद घायल का एक्स रे किए जाने को लेकर भिंड जिला अस्पताल के लिए लिखा।
डॉक्टर द्वारा मेडिकल चेकअप के दौरान लिखा पर्चा। इस पर्चे में सिर का एक्सरे कराए जाने के बारे में लिखा।
घायल के ससुर ने डॉक्टर पर लगाया आरोप
पीड़ित वीरेंद्र के ससुर सुदामा बघेल का आरोप है कि जब भिंड जिला अस्पताल पहुंचे तो यहां घुटने में गोली लगने पर रेडियोलॉजी विभाग में पहुंचे और एक्सरे करने के लिए डॉक्टर का पर्चा थमाया। वहां मौजूद एक्स-रे कर्ता द्वारा बताया गया कि डॉक्टर ने सिर का एक्सरे किए जाने का पर्चे पर लिखा है, जबकि गोली पैर में घुटने के पास लगी है।