जयपुर । स्वच्छ भारत मिषन के तहत डे-एनयूएलएम शाखा द्वारा भवानी सिंह रोड़ कच्ची बस्ती क्षेत्र में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंन्ट के लिये स्वयं सहायता समूह, गोविन्द स्वयं सहायता समूह, मंजू स्वयं सहायता समूह, मुस्कान स्वयं सहायता समूह एवं लक्ष्मीबाई स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है उक्त गठित स्वयं सहायता समूहों की बैठक में सीफार संस्थान द्वारा बैठक में नगर निगम जोन के आस-पास की कच्ची बस्तीयों में से महिलाओं को बुलाया गया तथा उक्त बैठक में डे-एनयूएलएम की शाखा की श्रीमती नीलम (जिला प्रबंधक) द्वारा स्वच्छता में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये प्रेरित किया गया एवं गीला कचरा व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने तथा कचरे को कचरा वाहन में ही डालने के लिये जानकारी दी गई।
सोलिड वेस्ट मैनेजमेंन्ट के संबंध में स्वयं सहायता समूह की हुई बैठक
आपके विचार
पाठको की राय