छिंदवाड़ा । सौंसर के ग्राम कच्चीढाना स्थित मैग्जीन खदान में मिट्टी धंस गई। मिट्टी में दबे कामगारों में से एक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। दोनों गंभीर कामगारों को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है।पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम मैग्जीन खदान के एक हिस्से से मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी का बड़ा हिस्सा धंस गया था। जिससे यहां काम कर रहे कामगार दमुआ निवासी 28 वर्षीय अजय खातरकर और रोहना निवासी 53 वर्षीय गंगाधर डोइजड, गाजनडोह निवासी सनतराम पिता राघव तुमडाम मलबे में दब गए। टीम ने रेस्क्यू कर मिट्टी में दबे तीनों कामगारों को बाहर निकाला है। इनमें से अजय खातरकर की मौत हो गई। गंगाधर और सनतराम की हालत गंभीर है। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को नागपुर रेफर किया गया है। घटना के संबंध में खदान प्रबंधन से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
खदान में मिट्टी धसने से एक की मौत, गंभीर हालत में दो को नागपुर रेफर किया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय