भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम गान के साथ आरंभ हुई। कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों को संबोधित करते हुए राज्य शासन के प्रथम तीन माह वित्तीय दृष्टि से उपलब्धि पूर्ण रहे हैं। तमाम अटकलों के बावजूद राज्य शासन द्वारा कोई भी योजना बंद नहीं की गई है। राजस्व और पूंजीगत व्यय की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राज्य शासन के पास पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी मंत्रियों को अपने अपने विभाग की समीक्षा करने और समयसीमा में काम पूर्ण कराना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए सरकार के पास पर्याप्त पैसा है। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को सुविधाजनक बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए हवाई सेवा आरंभ की जा रही है। प्रारंभिक रूप से इंदौर को केंद्र बनाते हुए उज्जैन तथा ओम्कारेश्वर के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दोनों हवाई सेवाओं का नाम यशस्वी प्रधानमंत्री के नाम पर रखते हुए पीएम श्री रखा गया है। इससे धार्मिक पर्यटन बढ़ने के साथ-साथ बड़े शहरों से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 100 दिन की अवधि में राज्य शासन की इन उपलब्धियां के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री परिषद के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अभिवादन किया।
हॉस्टल की सुविधा बेहतर करने समिति गठित
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के हॉस्टल में सुविधा बेहतर करने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। इस कमेटी में जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री कुंवर विजय शाह, महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार शामिल है। यह समिति हॉस्टल का निरीक्षण और वहां सुविधा बढ़ाने अध्ययन कर अपने सुझाव सरकार को देंगी।