जयपुर । वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर शहर में करीब 3 करोड रूपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर कहा कि अलवर शहर का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा इसके लिए धन की कमी नहीं आएगी। मंत्री शर्मा ने अलवर शहर में कालीमोरी फ्लाई ओवर से सौरव तेल मील के सामने होते हुए टाईगर कॉलोनी तक की सीसी सडक़ का लोकार्पण किया व 32 लाख रूपये की लागत के मंशा माता मंदिर की ओर जाने वाली सुरंग का सौन्दर्यकरण कार्य व सीसी सडक़ तथा 29 लाख रूपये की लागत से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीजी की गली में कक्षा कक्षों के रिनोवेशन कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने करीब 81 लाख रूपये की लागत से बहरोड रोड से तिजारा पुलिया तक, तिजारा पुलिया से डबल फाटक तक सडक इंटर लॉकिंग टाइल्स, कर्व स्टोन के कार्य व 40 लाख रूपये की लागत के प्लांटेशन कार्य तथा 70 लाख रूपये की लागत से 60 फुट रोड से प्रजापत भवन होते हुए गोरधन स्कूल तक सीसी रोड सडक का शिलान्यास किया। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालाखेडा गेट में रोटरी क्लब द्वारा तैयार कराई गई कम्प्यूटर लैब व पुस्तकालय का उद्घाटन किया। उन्होंने देवीजी की गली विद्यालय में बेटियों को साइकिल वितरित की तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
अलवर शहर के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी-शर्मा
आपके विचार
पाठको की राय