भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में बीते दिनो मिनीट्रक की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल युवक की आखिरकार इलाज के दौरान 15 दिन बाद मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया कि छावनी पठार, बिलखिरिया में रहने वाला 35 वर्षीय विजय मोंगिया पिता नारायण मोंगिया निजी काम करता था। बीती 27 फरवरी की शाम वह पढरिया काक्षी में स्थित राजकुमार नामक व्यक्ति की गुमठी पर चाय पीने गया था। इस दौरान गुमठी में राजकुमार और उसकी पत्नी सहित विशाल मौजूद था। देर शाम करीब 7 बजे तेज आंधी चलने के साथ ही बरसात हो रही थी। उसी दौरान एक तेज रफ्तार बेकाबू मिनीट्रक चाय की गुमठी में जा घुसा। हादसे में विजय मोंगिया को चेहरे सहित शरीर में अन्य जगह गंभीर चोट आई थी, जबकि विशाल के हाथ और संध्या के पैर में मामूली चोट आई थी। सभी घायलो को इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया था। वहां विशाल और संध्या को मामूली चोट होने के कारण इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि विजय को गंभीर चोट होने के कारण उसका एम्स में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान बीते दिन विजय ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मिनीट्रक बरामद कर लिया है, साथ ही आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। हॉस्पिटल से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है।
मिनीट्रक की चपेट में आये घायल युवक की 15 दिन बाद मौत
आपके विचार
पाठको की राय